Saturday, April 7, 2018

मुँहनोचवा

कैसा था वो मुँहनोचवा

जिसको भी देखो उसके ज़बान पर यही एक सवाल था।  बातों , अफवाहों का सिलसिला रुक ही नहीं रहा था।  सभी के मन में कहीं न कहीं एक डर  तो था ही।

खौफ का आलम ऐसा कि लोगों ने छत पर सोना तक छोड़ दिया था। घरों - मुहल्ले के बच्चों को  विशेष हिदायत दी गई थी कि शाम को अँधेरा होने से पहले ही घर के अंदर। इसी माहोल में एक दिन -

"टीलू !! बेटा ज़रा दौड़ के जाके नुक्कड़ वाली दुकान से अदरख ले आ , ख़तम हो गई है।" ऑन्टी जी ने कहा
" माँ , मैच चल रहा है , लास्ट के 10 ओवर बचे हैं  देख लेने दो ना , फिर जाता हूं " टीलू ने कुछ खीझते हुए कहा
" बेटा जा नहीं तो वो भूअर दुकान बंद कर के चला जायेगा, इस मुए मुँहनोचवे ने तो सबकी नाक में दम  कर रखा है"

अनमना  होकर टीलू  शोएब की स्पीड से भागता हुआ जा रहा था भूअर की दुकान पर कि जल्दी से वापस आकर मैच देखेगा। सामने से पिताजी आ रहे थे , रोका उसे और सुना दी दो बात और वो इसलिए , कि जल्दी में पैर में बिना चप्पल पहने निकल लिए थे महाराज।  इसलिए कहते हैं बेटा दुर्घटना से देर भली।

बहरहाल इससे पहले कि इन्क्वाइरी शुरू होती तभी दूबे अंकल ने पिताजी को आवाज़ दी और उनकी तरफ आने लगे , टीलू  धीरे से सरक लिये।

भूअर की दुकान पर पहुंचे , अदरख ली और वापस भाग कर आने लगे इस बार सतर्क थे कहीं पिताजी से सामना ना हो जाये।
देखा पिताजी , दूबे अंकल , गुप्ता अंकल आपस में बातें कर रहे है।
कालोनी का नक्शा कुछ ऐसा था कि सड़क से एक पतली सी गली थी और गली के बाद एक बड़ा सा मैदान जो की चारों तरफ मकानों से घिरा हुआ था।

अमूमन कोई अगर देखे तो शायद अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो की इतनी बड़ी कालोनी होगी अंदर।
टीलू ने ऑन्टी को अदरख हैंडओवर की और तल्लीन हो गया मैच में फिर से एक बार , अब मैच की पहली इनिंग ख़तम होने वाली थी और 7 ओवर बचे थे।

" पापा थे क्या बहार ?" आंटी ने पूछ
" हाँ , थे " टीलू  का उत्तर

मैच की पहली इनिंग ख़तम हो चुकी थी अब टीलू भी तफरी के लिए बाहर आ गए , देखा कालोनी के  बीच के  मैदान में काफी लोग जमा हो  चुके थे।

उसने भी सोचा की चलो देखते है माजरा क्या है , वैसे भी मैच की दूसरी इनिंग शुरू होने में अभी समय था।  नज़र उठा के इधर - उधर देखा बिल्लू अपनी छत पर दिखा , जो वहां से दो घर छोड़ के रहता था।  इशारे से बुलाया उसको , वो भी आ गया।  अब टीलू और बिल्लू मैदान के बीच में पहुंच गए जहां पहले से ही लोग मौजूद थे और चर्चा का विषय था " मुँहनोचवा"।

गुप्ता अंकल ने कहा  " भाई, कल के अख़बार में आया था की IIT  कानपुर के वैज्ञानिक तो बोल रहे हैं की ऐसी कोई चीज़ हो ही नहीं सकती , पैर में इतनी भारी चीज़ बाँधकर उड़ना तो क्या उछलना भी असंभव हैं"। 

" लेकिन आप ने देखा नहीं , लोगों की फ़ोटो छपी थी , गले और गालों पर खरोंच के निशान भी थे , वो कैसे अये "     दूबे जी ने अपना तर्क दिया।

 "ये तो बात है ", कई लोगों ने हाँ में हाँ मिलाई।

 एक सज्जन बोले कल टीवी पर एक रिपोर्टर ने एक से पूछा " क्या आपने मुँहनोचवा को देखा है " ?
  वो बोला  " हाँ देखा है "  रिपोर्टर ने पूछा कैसा दिखता है, तो वो बोला
  " वो इन्विंसिबल है " इस बात पर सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।

" तुम दोनों क्या खीस निपोर रहे हो " यादव जी ने  टीलू और बिल्लू को देख कर कहा।

" कुछ नहीं अंकल " दोनों को लगा शायद गलत टाइम पर आ गए

  तभी कोई जोर से चिल्लाया  " लाइट चली गई "  मनो पहाड़ गिर गया हो। 

 अब तो धीरे - धीरे कर के सभी घरों से लोग बहार आना शुरू हो गए और पार्क की ओर बढ़ने लगे , अच्छा       ख़ासा  माहोल हो गया।

  "यादव जी , अपने वकील साहब नहीं दिख रहे हैं" हल्की सी मुस्कान के साथ गुप्ता जी ने पूछा।

   यादव जी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी , वो भी गुप्ता जी की मंशा समझ रहे थे।

  दरअसल हुआ कुछ यूँ था की कुछ दिन पहले  यादव जी और वकील साहब में कुछ दिनों पहले कहा - सुनी हो गई और नौबत यहाँ तक आ गई कि अगर   मुहल्ले वाले नहीं  बीच में नहीं आते तो बात बहुत आगे बढ़ जाती।  तब से दोनों में बोलचाल बंद है। 

   किसी ने जाकर वक़ील साहब के घर का दरवाज़ा खटखटाया , वो घर की पहली मंज़िल पर बालकनी में आए,      बनियान और लुंगी पहनें हुए थे , नीचे झाँका।

   पार्क से गुप्ता जी ने आवाज़  दी और उनको बुलाया और कहा " क्या कर रहे है अभी तो लाइट भी काट गई है "

   अभी ये सब चल ही रहा था कि ऑन्टी जी ने टीलू को आवाज़ दी और कहा  " जाकर अचार का ये जार शर्मा     आंटी  जी को दे आ "

    टीलू ने आंटी के घर गया , दरवाज़ा उनकी बेटी रिंकी ने खोला
     " मम्मी टीलू आया है "

     आंटी ने अंदर से ही आवाज़ दी  " आती हूँ " और फिर कुछ सेकंड के बाद बाहर आई

     " और बेटा कैसा है , क्या है ये "

     " मम्मी ने ये अचार भेजा है "

     " पढ़ाई कैसी चल रही है " आंटी ने जैसे ही पूछा , टीलू को लगा जैसे किसी ने घड़ों पानी उसके ऊपर  दाल           दिया हो।  पढ़ाई की बात , वो भी इस समय उसे बहुत नागवार लगी।
     
     " ये आज पार्क में इतने भीड़ क्यों लगी है ? क्या चल रहा है। आंटी की क्वेरी

      " सब लोग मुँहनोचवा की बातें कर रहे है , देखा किसी ने नहीं है " टीलू का एक समझ भरा जवाब

     " हमने तो देखा है " रिंकी जो इतने देर से चुप थी तपाक  से बोली

      " अच्छा जी कहा देख लिया तुमने "  टीलू  की जिज्ञासा ने पंख फ़ैलाने शुरू कर दिये

      " तुम जो छत पर से झांकते हो तो पूरे मुँहनोचवे की तरह लगते हो " और रिंकी खिलखिला के हंस दी
      अपने टीलू  भाई को ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी , थोड़ा सा सकुचा से गये और कुछ बोल न पाए।               संस्कारी लड़के जो ठहरे।
      " ठीक है ऑन्टी जी , जा रहे हैं हम " बोलते हुए शराफत के साथ निकल लिए वहां से।

    इधर पार्क में वकील साहब अये सबने उनकी भी राय जाननी चाही तो बोले " भाई , कानून में तो ऐसा कोई           प्रावधान है ही नहीं , जब कोई है ही नहीं तो क्या करेंगे आप "
   
   कुछ लोगों ने मन ही मन सोचा  " अरे यार , इनसे राय पूछे , ये तो कचहरी खोल के बैठ गए "

    गुप्ता जी ने कहा " भाई , यादव जी से भी तो पूछिये , उनकी क्या राय है "
    " हम क्या पूछे , ये तो ख़ुद ही आयकर विभाग संभल रखा है , और कानून की समझ क्या काम है " वकील          साहब बोले
    " अब रहने भी दीजिये , क्यों मुँह खुलवा रहे हैं हमारा " यादव जी ने रोष में आकर कहा।

     बात को बढ़ता हुआ देख दूबे जी बोले " अरे भाई , जाने दीजिये, जो हो गया सो हो गया मिट्टी  डालिये पिछली       बातों पर "
    यादव जी ने भी बात को सम्हाला बोले " चलिए चाय पीने चलते हैं , रुकिए हम बोल के आते हैं "
     " आप क्यों जायेंगे , रुकिए हम अपने मुंशी जी से बोलते है , आप यही रहिये " वकील साहब बोले।

    बस इतना सुनना था कि यादव जी ने स्वीकृति में सर हिलाया और वकील साहब भी मुस्कुराने लगे।

    चाय आ गई , बातें फिर से चलने लगी , सभी लोगो ने अपने अपने विचार रखे , बीच बीच में ठहाके भी लगते         रहे।

     तभी कोई फिर जोर से चिल्लाया  " लाइट आ  गई "

     बच्चे तो बच्चे बड़े भी आज चिल्ला पड़े लाइट आ जाने पर , और क्यों न हो मैच की दूसरी इनिंग जो शुरू होने       वाली थी।

    कोई कुछ भी कहे , लोगों को उस थोड़ी सी देर में मिलवाया , साथ मिल के कुछ पल के लिए लोग हंस बोल          लिए , कुछ ने तो आपस में कुछ दिलों की बातें भी कर ली, कुछ ने निगाहों  निगाहों  में बातें कर लीं।  जैसा भी       था हमारे लिए तो हीरो था।

    ऐसा था मुँहनोचवा ~ 

2 comments:

  1. Very nice ... Feels like those good old stories from childhood

    ReplyDelete
  2. बढ़िया भाई। बचपन की वो गपशप और डर ताज़ा कर दिया। वाक़ई मुहनुचवे का प्रसंग लोगो को कहीं न कहीं जोड़ गया था।

    ReplyDelete